IPL 2020 : 22 अगस्त को UAE रवाना हो रही 'धोनी ब्रिगेड', कराने होंगे जाने से 24 घंटे के पहले दो आरटी पीसीआर टेस्ट

By: Ankur Tue, 11 Aug 2020 10:05:00

IPL 2020 : 22 अगस्त को UAE रवाना हो रही 'धोनी ब्रिगेड', कराने होंगे जाने से 24 घंटे के पहले दो आरटी पीसीआर टेस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा महत्व रखती हैं जिसके आयोजन में इस बार कोरोना के चलते देरी हो रही हैं। कोरोना की वजह से ही इसे इस बार देश से बाहर UAE में करवाया जा रहा हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यह श्रृंखला आयोजित कराई जाएगी। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल गई है। लीग के मैच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जाएगा।

सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है। पटेल ने पीटीआई से कहा, 'हमें लिखित मंजूरी मिल गई है।'

news,latest news,ipl 2020,ipl in uae,ipl league chairman brijesh patel,government approval,dhoni brigade,coronavirus ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, आईपीएल 2020, आईपीएल लीग चेयरमैन बृजेश पटेल, सरकार की औपचारिक मंजूरी, संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल, कोरोनावायरस

भारत का कोई भी खेल संगठन जब घरेलू टूर्नामेंट विदेश में कराता है तो गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हमने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड का बता दिया था। अब हमें लिखित मंजूरी भी मिल गई है तो टीमों को सूचित किया जाएगा।'

अधिकांश टीमें 20 अगस्त के बाद रवाना होंगी, उन्हें रवानगी से पहले 24 घंटे के भीतर दो आरटी पीसीआर टेस्ट कराने होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स टीम 22 अगस्त को रवाना होगी जिसका चेपॉक स्टेडियम पर एक छोटा शिविर लगाया जाएगा।

चीनी मोबाइल कंपनी वीवो से करार टूटने के बाद बीसीसीआई को प्रायोजन तलाशने में भी दिक्कत हो रही है। यह 440 करोड़ रूपये का करार था। बाबा रामदेव की पतंजलि ने नया टाइटल प्रायोजक बनने में रूचि दिखाई है। इसके अलावा रिलायंस जियो, कोका-कोला, बायजू, अमेजॉन, ड्रीम 11 जैसी कंपनियों के भी नाम सामने आ रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# 'सबसे जहरीले सांप' ने दिया 33 बच्चों को जन्म, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

# राजस्थान / गाय की पीठ पर घोंपी कुल्हाड़ी, खून से लथपथ कराहती पहुंची गांव

# जोधपुर / तीन बहनों ने मिलकर बनाई थी पूरे परिवार के साथ खुदकुशी की प्लानिंग, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

# सेना का फेक एनकाउंटर / जिन तीन लड़कों का 18 जुलाई को आतंकी मानकर कश्मीर में एनकाउंटर किया वो निकले मजदूर, अब होंगी जांच

# वुहान से सामने आई चौकाने वाली बात, कोरोना से रिकवर 100 में से 90 मरीजों के फेफड़े हुए खराब, वहीं, 5% हुए दोबारा संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com